जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड के लीडर्स कुंभ मेला भीड़ को सतना कटनी मैहर स्टेशनों पर नियंत्रित करने का कार्य कर रहे हैं. प्रयागराज से वापसी में मैहर स्टेशन में अत्यधिक भीड़ हो जाती है. इसी को व्यवस्थित तरीके से चढ़ने उतरने में यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो, जिसके लिए सेवा कार्य किया जा रहा है.
इस इस कार्य का मार्गदर्शन जबलपुर मंडल के रेल अधिकारी सुनील टेलर अपर मंडल रेल प्रबंध सुबोध विश्वकर्मा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीमती राजश्री द्विवेदी मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सचिपति नंदन सहायक कार्मिक अधिकारी कल्याण द्वारा किया जा रहा है. इस सेवा कार्य की यात्रियों द्वारा रेल प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-