जबलपुर: रेलवे में 22 कर्मियों को संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य हेतु डीआरएम द्वारा किया गया सम्मानित

जबलपुर: रेलवे में 22 कर्मियों को संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य हेतु डीआरएम द्वारा किया गया सम्मानित

प्रेषित समय :19:15:02 PM / Fri, Jan 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में आज शुक्रवार को सतपुड़ा क्लब में एक संरक्षा सेमिनार का आयोजन श्री कमल कुमार तलरेजा, मडल रेल प्रबंधक, जबलपुर की उपस्थिति में आयोजित किया गया. सेमिनार में जबलपुर मंडल के लगभग 160 मैदानी कर्मचारियों ने भाग लिया.

सेमिनार में इन विषयों पर चर्चा की गई

1 लोड स्टेबल/क्लियर, शंटिंग करते समय नियम की अनुपालना.
2 S&T गियर फेल्युअर, वियोजन एवं संयोजन के समय बरती जाने वाली सावधानियां.  
3 अग्निशामक यंत्र की सुचारू कार्य शीलता हेतु, चेक प्वाइंट्स.
4 आकस्मिक परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार एवं कृत्रिम श्वसन की विधि.
5 कोहरा के दौरान, स्टाफ द्वारा रेल संचालन में बरती जाने वाली सावधानियां.  
6 ठंड एवं कोहरे के मौसम में पेट्रोलिंग एवं ट्रैक अनुरक्षण.  
7 वर्क साइट पर रेल परिचालन में ली जाने वाली सावधानियां.  
8 साइडिंग में लोडिंग /अनलोडिंग के समय बरते जाने वाली सावधानियां.  

इस अवसर पर माह जनवरी में सजगता एवं संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले, 22 रेल कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. इन कर्मियों ने आग लगने, हॉट एक्सल एवं समपार पर रेल परिचालन बाधित होने, ट्रैक बाधित होने आदि घटनाओं को पूर्व से पहचान कर एवं विषम परिस्थितियों में भीड़ का प्रबंधन कर कुशलता से निर्वाध रेल संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

पुरस्कृत होने वाले कर्मियों में, श्री सनी मेहतो, श्री राहुल अहिरवार, श्री साबिर खान,  श्री सूरज सिंह, श्री सलमान खान, श्री राजाराम पटेल, श्री सुजीत कुमार, श्री संजय गर्ग,  श्री राहुल कुमार, पटेल, श्री अमित कुमार पटेल, श्री अरविन्द सिंह, श्री रामराज गौतम, श्री विनय कुमार त्रिपाठी, श्री प्रमोद कुमार पटेल, कु.शिवानी तम्हनकर, श्रीमती रोशनी सिंह कांटे वाला, श्री अशोक प्रकाश, श्री विद्या मणि तिवारी, श्री विवेक केसरवानी, श्री सुनील, श्री विवेक श्रीवास्तव, श्री पी.के. मौर्या उपस्थित थे. उपरोक्त कर्मचारियों को श्री कमल कुमार तलरेजा, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा सम्मान स्वरुप प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किये गये.

अंत में श्री कमल कुमार तलरेजा मंडल रेल प्रबंधक ने अपने उद्बोधन में कर्मियों को बताया कि देश का प्रत्येक नागरिक रेल्वे से बहुत जिम्मेदारी एवं समयबद्धता से काम करने की अपेक्षायें करता है. अत: उन्होंने कर्मियों को लगन मेहनत एवं संरक्षित रहकर कार्य करने की सीख दी.

इस अवसर पर श्री कमल कुमार तलरेजा, मंडल रेल प्रबंधक के साथ, श्री आनंद कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (I&O), श्री सुनील टेलर, अपर मंडल रेल प्रबंधक (A&G), श्री ए.के.श्रीवास्तव, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, डॉ. मधुर वर्मा, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक, श्री राम बदन मिश्रा, वरि.मंडल विद्युत इंजी, (सामान्य), डॉ. संदीप चौहान, डीएमओ एवं  मंडल के समस्त शाखा अधिकारी उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-