शेयर मार्केट: बजट के बाद फ्लैट बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 5 अंक की तेजी और निफ्टी 26 अंक लुढ़का

शेयर मार्केट: बजट के बाद फ्लैट बंद हुआ बाजार

प्रेषित समय :15:59:30 PM / Sat, Feb 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. बजट पेश होने के बाद आज यानी 1 फरवरी को सेंसेक्स 5 अंक की तेजी के साथ 77,505 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 26 अंक की गिरावट रही, ये 23,482 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई मिडकैप 212 अंक की गिरावट के साथ 42,884 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में गिरावट और 22 में तेजी रही. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 3.38 प्रतिशत चढ़ा.

बजट से एक दिन पहले विदेशी निवेशकों ने 1,188.99 करोड़ के शेयर बेचे

हृस्श्व के डेटा के अनुसार, 31 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने 1,188.99 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 2,232.22 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 31 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,544 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.50 प्रतिशत गिरकर 6,040 पर बंद हुआ. नैस्डेक इंडेक्स में 0.28 प्रतिशत की गिरावट रही.

बजट के चलते शनिवार को खुला है बाजार

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज आज शनिवार होने के बाद भी केंद्रीय बजट के चलते खुला है. दोनों एक्सचेंज सामान्य कारोबारी दिनों की तरह सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहेंगे. आमतौर पर स्टॉक एक्सचेंज शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं.

कल बाजार में 740 अंक की तेजी थी

कल यानी 31 जनवरी को सेंसेक्स 740 अंक की तेजी के साथ 77,500 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 258 अंक की बढ़त रही, ये 23,508 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 6 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों से 44 में तेजी और 7 में गिरावट रही. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.44 प्रतिशत की तेजी रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-