पाकिस्तानी सेना पर 80 से ज्यादा आतंकियों ने किया हमला, 18 सैनिकों की मौत, बढ़ सकती है संख्या

पाकिस्तानी सेना पर 80 से ज्यादा आतंकियों ने किया हमला

प्रेषित समय :17:47:22 PM / Sat, Feb 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इस्लामाबाद. पाकिस्तान से सबसे अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान में फिर आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया है. रिपोर्ट के मुताबिक 80 से ज्यादा आतंकियों ने ये अटैक किया है, जिसमें 18 पाक सैनिकों की मौत हो गई है. इसमें 3 सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं. इसके अलावा 12 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. बलूचिस्तान में हुआ ये हमला इस इस साल का सबसे भीषण कहा जा रहा है.

\सूत्रों से मिली खबर के हवाले से बताया है कि बलूचिस्तान के मंगोचर शहर के पास पाकिस्तानी सेना का वाहन फ्रंटियर कोर के अर्धसैनिक बलों को लेकर जा रहा था, उनके पास हथियार नहीं थे. आतंकियों को पता था कि सैनिकों का ये वाहन वहां से निकलेगा. इसलिए 70 से 80 आतंकी पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही सेना की गाड़ी वहां से गुजरी आतंकियों ने वाहन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. जिससे वाहन में बैठे 17 सैनिक और उनकी सहायता के लिए आए एक और अर्धसैनिक जवान की मौत हो गई. इस भीषण हमले में 3 सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

बलूच लिबरेशन आर्मी पर जताया जा रहा हमले का शक

बलूचिस्तान में हुए इस भीषण हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है. हालांकि स्थानीय पुलिस ने पाकिस्तान के घोषित आतंकी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी यानी बीएलए पर इस हमले की शक जताया है. इससे पहले 28 जनवरी को भी आतंकियों और सैनिकों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 30 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-