मीन राशि:- मंगलवार 04 फरवरी को कैसा रहेगा आप का दिन

मीन राशि:- मंगलवार 04 फरवरी को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :20:30:16 PM / Mon, Feb 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मीन राशि:-  आज लाभ के योग बन रहे हैं. यदि ग्लैमर या मीडिया जगत से जुड़े हैं तो सम्मान मिल सकता है. तथा प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी रुके हुए कार्यो में गति आएगी, बङे बुज़ुर्को का साथ प्राप्त होगा, मिश्रित फल प्रदान होगा. आज के दिन की शुरूआत हर्षवर्धक है, लाभ की आशाएं बलवती रहेंगी, दिन के मध्य में मनोरंजन कार्यों में व्यतीत होगाा, जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. दिन के अन्त में सावधानी बरतनी होगी.

स्वास्थ्य:- आज के दिन रोगों से छुटकारा मिलेगा, परन्तु चोट-चपेट से सावधान रहना होगा.

व्यवसाय:- व्यवसायिक उतार-चढ़ाव बनी रहेगी, निर्णय लेने से पहले सोच-विचार अवश्य करें.

लव:- आज आप को प्यार की प्राप्ति होगी,

शिक्षा:- विद्यार्थियों को आशातीत सफलता अवश्य मिलेगी.

उपाय:- उन्नति एवं लाभ के लिए आज देवी का सभी स्वरूपों का स्मरण कर के पूजा पाठ करें,

क्या न करें:-  आज आप अपने क्रोध और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-