अमेरिका ने 205 भारतीयों को विमान में भरकर वापस भेजा, अमृतसर में होगी लैंडिंग

अमेरिका ने 205 भारतीयों को विमान में भरकर वापस भेजा, अमृतसर में होगी लैंडिंग

प्रेषित समय :14:39:02 PM / Tue, Feb 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही दुनिया में उथल-पुथल का माहौल है. व्हाइट हाउस की कमान संभालने के बाद से ही ट्रंप ने कई बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. अमेरिका में रहने वाले 205 भारतीय भी अब ट्रंप के इन्हीं फैसलों का शिकार हुए हैं. उन्हें मिलिट्री के विमान में भरकर भारत वापस भेजा जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में अवैध प्रवासी भारतीयों के एक जत्थे को भारत भेजा गया है. इस जत्थे में 205 भारतीय शामिल हैं. इन सभी की पहचान करने के बाद उन्हें वापस भेजा गया है. 205 भारतीयों को लेकर अमेरिकी सेना के विमान सी-147 ने आज सुबह सैन एंटोनियो से उड़ान भरी थी. अब यह प्लेन पंजाब के अमृतसर में लैंड करेगा.

अमृतसर में हो सकता है लैंड

विमान की लैंडिंग लोकेशन की अभी औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है. खबरों की मानें तो विमान रिफ्यूलिंग के लिए जर्मनी में कुछ देर रुकेगा और उसके बाद अमृतसर के लिए उड़ान भरेगा. अमेरिका में अवैध प्रवासियों की संख्या काफी अधिक है, जिनमें कई भारतीयों के नाम भी शामिल हैं. ऐसे में मुमकिन है कि आने वाले समय में कई भारतीय अवैध प्रवासियों पर वापसी की गाज गिर सकती है.

अमेरिका में भारतीय अवैध प्रवासियों की संख्या

भारत से पहले ग्वाटेमाला, पेरू और होंडूरास के अवैध प्रवासियों को भी भेजा गया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने टेक्सास और कैलिफोर्निया में 5,000 से ज्यादा अवैध प्रवासियों को रखा है, जिन्हें बारी-बारी उनके देश भेजा जा रहा है. प्यू रिसर्च सेंटर की मानें तो अमेरिका में 7 लाख से ज्यादा भारतीय प्रवासी अवैध रूप से रहते हैं. यह सभी लोग ट्रंप के डिपोर्टेशन प्रोग्राम की चपेट में आ सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-