जयपुर. राजस्थान के कोटा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एमबीएस अस्पताल में 4 साल पहले मर चुके बच्चे की आत्मा को लेने उसके परिजन व कई लोग पहुंचे.
दरअसल, अस्पताल में 4 साल पहले इलाज के दौरान जिस बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद आज सुबह उसकी आत्मा लेने के लिए परिजन बूंदी से आ पहुंचे.
उसकी आत्मा को लेने के लिए 24 से भी ज्यादा लोग पहुंचे. इनमें कई सारी महिलाएं भी शामिल थीं. एमबीएस अस्पताल के गेट पर पूजा करने के बाद एक महिला अजीबो-गरीब हरकत करने लगी. तब उसके साथ आए लोगों ने कहा कि महिला के शरीर में देवी-देवता प्रवेश कर गए हैं.
उन्होंने दावा किया कि बच्चे की आत्मा इसी अस्पताल में है. वो तंत्र साधना कर उसे लेकर चले जाएंगे. इसके बाद सभी लोग एमबीएस अस्पताल में भीतर प्रवेश करने लगे. लेकिन अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों व पुलिस चौकी के जवान ने उन्हें रोक दिया. लेकिन कुछ लोग जबरन अंदर घुसने की कोशिश करने लगे. उन्होंने जमकर हंगामा भी किया. पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया.
बता दें कि इस अस्पताल में ये कोई पहला ऐसा मामला नहीं है.
यहां आये दिन ऐसी घटनाएं होती हैं. दो साल पहले भी कुछ लोग सालों पहले मृत बच्चे की आत्मा लेने पहुंच गए थे. बच्चे का जन्म इसी अस्पताल में हुआ था. लेकिन बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई थी. तब बच्चे को अस्पताल के पास ही दफना दिया गया था. लेकिन 15 साल बाद परिजन अस्पताल पहुंच गए. कहने लगे कि हम बच्चे की आत्मा लेने आए हैं. बता दें कि सिर्फ ये ही नहीं इससे पहले भी अस्पताल में कई ऐसे मामले सामने आ चुके है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-