छत्तीसगढ़ : बीजेपी ने 100 से अधिक बागियों को पार्टी से निकाला, 6 साल तक के लिए किये बेदखल

छत्तीसगढ़ : बीजेपी ने 100 से अधिक बागियों को पार्टी से निकाला, 6 साल तक के लिए किये बेदखल

प्रेषित समय :13:07:36 PM / Wed, Feb 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से बगावत कर चुनाव लडऩे वाले करीब 100 प्रत्याशियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इन बागियों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को भी चेतावनी दी गई कि यदि बागियों के साथ किसी प्रकार का चुनाव प्रचार में भाग लिया तो उनके खिलाफ भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ऐसे में जहां-जहां भाजपा प्रत्याशी कमजोर होने की रिपोर्ट मिल रही है, ऐसे बागियों को भाजपा ने पार्टी से सीधे बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है. ताकि वोटरों के बीच मैसेज जाएं कि बागी अब भाजपाई नहीं रहे और वोट भाजपा को ही पड़े.

रायपुर नगर निगम में 15 से 20 बागी

रायपुर नगर निगम के चुनाव में ही 15 से 20 बागी होकर भाजपा प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में भाजपा के वोट बंटने के आसार है. इन सबको देखते हुए भाजपा शहर जिला ने प्रदेश संगठन को इन बागियों को तत्काल निष्कासित करने की अनुशंसा की है. आजकल में ऐसे बागियों का निष्कासन आदेश जारी हो जाएगा. बताया जाता है कि कुछ बागियों का निष्कासन भी कर दिया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-