छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों ने 8 नक्सलियों को मारा, बीजापुर में दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी

छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों ने 8 नक्सलियों को मारा

प्रेषित समय :16:02:57 PM / Sat, Feb 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले में शनिवार 1 फरवरी को फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में अब तक 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. ये संख्या और बढ़ सकती है. सुबह करीब 8:30 बजे से दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.

बताया जा रहा है कि जवानों ने माओवादियों के बड़े कैडर्स को घेर रखा है. मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है. मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के जंगल में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है. इसी सूचना के आधार पर बीजापुर से डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 और सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवानों की संयुक्त टीम को सर्च ऑपरेशन पर निकाला गया था.

माओवादियों ने जवानों को देख शुरू की फायरिंग

जवान जब आज शनिवार की सुबह उस इलाके में पहुंचे तो माओवादियों ने जवानों को देख फायरिंग शुरू दी. इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं इस मुठभेड़ में नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं है. आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि मुठभेड़ जारी है. सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. जानकारी दी जाएगी.

कुछ दिन पहले गरियाबंद में 16 नक्सली मारे गए

20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले के जंगल में भी मुठभेड़ हुई थी. करीब 80 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में 16 नक्सली मारे गए. इनमें से 12 नक्सलियों पर कुल 3 करोड़ 16 लाख रुपए का इनाम घोषित था. मारे गए नक्सलियों में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का मेंबर चलपति भी है. अकेले चलपति पर ही 90 लाख का इनाम था. वहीं नुआपड़ा-गरियाबंद-धमतरी डिवीजन कमेटी का प्रमुख सत्यम गावड़े भी एनकाउंटर में मारा गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-