MP: जबलपुर के अधारताल-गोहलपुर में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा, 8 गिरफ्तार, 15 लाख रुपए के जेवर बरामद

जबलपुर के अधारताल-गोहलपुर में हुई चोरी की वारदातों का खुलासा

प्रेषित समय :20:04:51 PM / Wed, Feb 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित अधारताल व गोहलपुर क्षेत्र में हुई तीन नकबजनी व एक चोरी की वारदात का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने मामले में एक नाबालिग सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर 15 लाख रुपए के सोने व चांदी के जेवर बरामद किए है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक्सिस वाहन भी जब्त किया है. पुलिस अब आरोपियों से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है. इस आशय की जानकारी एएसपी आनंद कलादगी ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है.

एएसपी श्री कलादगी ने आगे बताया कि अधारताल व गोहलपुर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी रही. इस दौरान पुलिस को खबर मिली कि हनुमानताल क्षेत्र के युवकों की गतिविधियां संदिग्ध है. जिसपर पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होने चोरी व नकबजनी की वारदातें करना स्वीकार लिया. पुलिस ने एक नाबालिग सहित 8 युवकों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 15 लाख रुपए के जेवर बरामद किए. पुलिस का कहना है कि अब आरोपियों से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी-
-मोहम्मद फैज पिता मोहम्मद सहीद खान उम्र 19 वर्ष निवासी सोना बाई की गली हनुमानताल
-अभिषेक उर्फ महेश पिता स्वर्गीय गोपाल चक्रवर्ती उम्र 19 वर्ष निवासी दुर्गा मंदिर बाबा टोला हनुमानताल
-छोटे उर्फ जमाल पिता खुर्शीद अंसारी उम्र 22 वर्ष निवासी टेढी नीम हनुमानताल
-गज्जू उर्फ देवेन्द्र पिता प्रीतम चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी बाबा टोला हनुमानताल
-लक्ष्मण पिता रमेश अहिरवार उम्र 21 वर्ष निवासी फकीरचंद अखाडा सिंधी कैंप हनुमानताल
-भगवानदास उर्फ घनश्याम पिता लक्ष्मण अहिरवार उम्र 32 वर्ष निवासी  सिंधी कैंप हनुमानताल
-समीर पिता जमील खान उम्र 24 वर्ष निवासी चौपड़ा कुआ हनुमानताल
-17 वर्षिय विधि विवादित बालक 

अधारताल में सूने घर का ताला तोड़ा-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सनसिटी कंचनपुर निवासी सुनील कुमार 16 जुलाई 2024 को घर में ताला लगाकर परिवार सहित अयोध्या गए थे. इस दौरान सूने घर का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

परिजनों के शादी में जाते ही घुसे चोर-
इसी तरह आयशा नगर अधारताल में रहने वाली मेसर अंजुम 19 जनवरी 2025 को घर में ताला लगाकर रिश्तेदार के घर शादी समारोह में गई थी. इस दौरान घर का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने आलमारी से सोने का हार वजनी लगभग 3 तोला, कंगन 2 तोला, 4 अंगूठी, एक जेंटस अंगूठी, 15 ग्राम की सोने की झुमकी, 8 ग्राम पेण्डल, 2 जोड़ी बाली, 4 नग लोंग, चांदी की 5 जोड़ी पायल, एक बाल चोटी, एक जोड़ी मेंहदी, तीन अंगुली वाली बिछिया पर हाथ साफ कर दिया.

रिटायरमेंट पार्टी में चोरी-
जयप्रकाश नगर अधारताल में रहने वाले अर्जुनसिंह ठाकुर जीसीएफ से रिटायर हुआ थे. 31 जनवरी को घर के सामने रिटायरमेंट पार्टी रखी गई. जिसमें रिश्तेदारों से लेकर फैक्टरी के साथी आए थे. जिन्होने गिफ्ट दिए, बेटी नेहा ठाकुर नैनपुर मंडला से आई थी, उसने अपना सोने का हाथ भी उसी बैग में रख दिया जिसमें गिफ्ट रखा थे. चोरों ने मौका पाते ही बैग चोरी किया और भाग निकले.

समता कालोनी गोहलपुर में चोरी-
चोर गिरोह के सदस्यों ने समता कालोनी में रहने वाली प्रियंका चौधरी के पति मेडिकल अस्पताल में भरती रहे. वे भी मेडिकल अस्पताल में पति की देखरेख के लिए रुकी थी. इस दौरान चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर सोने, चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया.

आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
चोर गिरोह के सदस्यों को पकडऩे में गोहलपुर टीआई प्रतीक्षा मार्को, थाना प्रभारी अधारताल राजकुमार खटीक, थाना गोहलपुर के एसआई किशोर बागड़ी, एएसआई रोहणी शुक्ला, प्रधान आरक्षक धर्मा, जितेन्द्र यादव, आरक्षक दिनेश दुबे, अभिरंजन सिंह, आलोक यादव, गोपाल राय, सचिन्द्र श्रीवास, समरेंद्र प्रताप सिंह, हरेन्द्र यादव, चालक आरक्षक संजय सिंह, थाना अधारताल के प्रधान आरक्षक सुदीप ठाकुर, आरक्षक राजेश केवट तथा पुलिस लाईन के प्रधान आरक्षक सादिक अली, नीरज तिवारी, अभिषेक पाण्डे, आरक्षक मुकुल गौतम की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-