पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित श्रीराम कालोनी सुहागी में रहने वाला शिक्षक हरिशंकर दुबे करोड़पति निकला. इस बात का खुलासा आज लोकायुक्त पुलिस की टीम की दबिश में हुआ है. हरिशंकर दुबे के घर में जांच के दौरान जमीन, अनेक बैंक खातों की जानकारी मिली है. लोकायुक्त टीम की जांच अभी भी जारी है.
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि एकीकृति माध्यमिक स्कूल बरखेरा में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक हरिशंकर पिता स्वर्गीय बाबूलाल दुबे उम्र 61 वर्ष के खिलाफ शिकायत मिली थी कि अवैध तरीके से आय से अधिक संपत्ति एकत्र की है. जिसकी जांच के बाद आज लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े के नेतृत्व में 15 सदस्यीय टीम ने हरिशंकर दुबे के श्रीराम कालोनी सुहागी स्थित आवास पर दबिश दी. जहां पर जांच के दौरान 100 प्रतिशत से अधिक आय से अधिक संपत्ति का खुलासा हुआ है. जिसमें 60 से ज्यादा जमीनों के दस्तावेज, सोने-चांदी के जेवर, कई बैँक खातों की जानकारी मिली है. सुबह 6 बजे दी गई दबिश के बाद से अभी भी लोकायुक्त टीम के अधिकारी जांच में जुटे है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




