MP: बहू को कमरे में बंद कर वृद्ध की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, नर्मदा प्राकट्योत्सव कार्यक्रम में उपजा था विवाद

MP: बहू को कमरे में बंद कर वृद्ध की लाठी से पीट-पीटकर हत्या

प्रेषित समय :15:36:11 PM / Wed, Feb 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी स्थित ग्राम सिंघनपुरी में नर्मदा प्राक्ट्योत्सव कार्यक्रम में उपजे विवाद पर दो महिला सहित पांच लोगों ने स्वरुप दास नामक वृद्ध की लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी. वृद्ध की हत्या किए जाने से गांव में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि स्वरुप दास खून से लथपथ मृत हालत में पड़े है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों की माने तो ग्राम सिंघनपुरी में नर्मदा प्राकट्योत्सव पर नदी किनारे कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. जहां पर गांव भर के लोग शामिल हुए. शाम के वक्त स्वरुपदास नामक वृद्ध शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचा और दलबीर नामक युवक से विवाद करने लगा. दलबीर सहित परिवार के अन्य लोगों के विरोध करने पर स्वरुप दास ने दलबीर की उंगली पर दांत से काट लिया. स्वरुप दास की हरकत से दलबीर सहित परिवार के सभी लोग आक्रोशित हो गए, कुछ देर बाद सभी लोग एकत्र होकर स्वरुपदास के घर पहुंचे और स्वरुप दास को बुरी तरह पीटा, बहू ने बीच बचाव किया तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया.

शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने बीच बचाव कर स्वरुप दास को बचा लिया. उस वक्त तो झगड़ा शांत हो गया लेकिन दलबीर व उसका परिवार बदला लेने की फिराक में रहा. कुछ देर बाद स्वरुप दास फिर घर से बाहर निकले तो दलबीर सहित परिवार के पांच सदस्यों ने घेरकर स्वरुप दास पर लाठियों से हमला कर दिया. दो महिलाओं से पांच लोगों ने स्वरुप दास पर उस वक्त तक लाठियों से पीटा जब तक उसकी मौत न हो जाए. स्वरुप दास पर हमला होते देख गांव में चीख पुकार मच गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद भागवती, अश्विनी, आंगनबाड़ी सहायिका प्रेमवती, कुल्ठाू व दलबीर को गिरफ्तार कर लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-