एमपी: पन्ना जेके सीमेंट प्लांट में हादसा, निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरा, 5 श्रमिकों की मौत, 30 घायल, एक लापता

एमपी: पन्ना जेके सीमेंट प्लांट में हादसा, निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरा

प्रेषित समय :15:41:40 PM / Thu, Jan 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, पन्ना. एमपी के पन्ना में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में आज सुबह उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब भरभराकर गिर गई. जिसकी चपेट में आकर पांच मजदूरों की मौत हो गई, वहीं एक मजदूर लापता है. हादसे में करीब 30 मजदूरों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. खबर मिलते ही एम्बुलेंस पहुंची जिन्होने घायलों को कटनी के अस्पताल पहुंचाया गया है.

खबर है कि प्लांट में आज छत की स्लैब डालने का काम किया जा रहा था. इस दौरान स्कैपफोल्डिंग भरभराकर गिया. जिसकी चपेट में कई मजदूर दब गए, हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई, 30 मजदूरों के शरीर पर चोटें आई है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने राहत व बचाव कार्य शुरु करा दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि मलबे में कई मजदूर अभी भी दबे हुए है, जिन्हे तलाश कर निकालने के प्रयास किए जा रहे है. घटना के बाद प्लांट में काम बंद कर दिया गया.

इस घटना के बाद मजदूरों में दहशत व्याप्त रही. हालांकि हादसे मे तीन घंटे बाद भी प्रशासन और प्रबंधन की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है. प्लांट का मेन गेट बंद कर दिया गया है. प्लांट के अंदर केवल प्रशासन और कर्मचारियों के साथ.साथ एसडीआरएफ की टीम है. पन्ना में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बल व एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है. अभी मरने वालों और घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-