कल्पना के साथ हेमंत सोरेन ने कोलकाता में कालीघाट में काली मां के दर पर मत्था टेका

कल्पना के साथ हेमंत सोरेन ने कोलकाता में कालीघाट में काली मां के दर पर मत्था टेका

प्रेषित समय :18:07:06 PM / Fri, Feb 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची

झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के न्योते पर बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए पिछले दो दिनों से पं बंगाल की राजधानी कोलकाता में हैं. हेमंत सोरेन ने कल बुधवार को इस समिट में झारखंड पैवेलियन का उद्घाटन किया था.इस बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में झारखंड  प्रदेश को 26 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है.

जिसमें 15 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.वहीं कोलकाता प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने ‌आज काली मंदिर के गर्भगृह में एक साथ मां काली की पूजा-अर्चना भी किये.कालीघाट के पंडा ने वैदिक मंत्रोच्चारों के साथ आज इन दोनों पति-पत्नी को  पूजा अर्चना करवाया.इन दोनों ने मिलकर मां काली के चरण स्पर्श किये. मुख्यमंत्री साथ झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी और अन्य वरीय पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे.

कालीघाट के पंडा ने हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के कंधे पर चुनरी  भी डाली. मंदिर से बाहर निकलने तक चुनरी दोनों के कंधे पर नजर आती रही.‌आज बृहस्पतिवार   को हेमंत अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर पहुंचे. हेमंत सोरेन ने ह्वाइट एंड ब्लू स्ट्राइप वाली टी-शर्ट और पैंट पहन रखी थी. वहीं कल्पना सोरेन सफेद सलवार सूट में नजर आयीं.उन्होंने सिर पर सफेद रंग का दुपट्टा भी रखे हुए थीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-