शेयर मार्केट: सेंसेक्स 197 अंक, निफ्टी 43 अंक नीचे गिरा, मेटल शेयर्स सबसे ज्यादा उछले

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 197 अंक, निफ्टी 43 अंक नीचे गिरा

प्रेषित समय :16:33:20 PM / Fri, Feb 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार (7 फरवरी) को शेयर बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स में 197 अंक की गिरावट के साथ 77,860 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 43 अंक लुढ़ककर 23,559 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में तेजी और 17 में गिरावट रही. निफ्टी के 28 शेयरों में तेजी और 23 में गिरावट रही. एनएसई सेक्टोरल इंडाइसेज की बात करें तो, निफ्टी मेटल में 2.66 प्रतिशत और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.97 प्रतिशत और निफ्टी ऑटो में 0.69 प्रतिशत की तेजी रही. निफ्टी एफएमसीजी में 1.30 प्रतिशत, सरकारी बैंकों के शेयर में 1.38 प्रतिशत और निफ्टी मीडिया में 1.01 प्रतिशत की गिरावट रही.

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

बाजार को गिराने में आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक की बड़ी भूमिका रही, जबकि, एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और जोमैटो बाजार को ऊपर बरकरार रखने की कोशिश की.

एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.72 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 0.58 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,303 के स्तर पर बंद हुआ.

एनएसई के डेटा के अनुसार, 6 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 1,682.83 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. बदले में घरेलू निवेशकों ने 996.28 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 6 फरवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,747 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.36 प्रतिशत चढ़कर 6,083 के स्तर पर बंद हुआ.

कल गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

शेयर बाजार में गुरुवार (6 फरवरी) को गिरावट रही. सेंसेक्स 213 अंक गिरकर 78,058 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 92 अंक की गिरावट रही, ये 23,603 बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 11 में तेजी और 19 में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 20 में तेजी रही.

सेक्टोरल इंडाइसेज की बात करें तो, निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 2.19 प्रतिशत और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.82 प्रतिशत की गिरावट रही. ऑटो और एफएमसीजी करीब 1 प्रतिशत नीचे बंद हुए. वहीं, फार्मा और प्राइवेट बैंकों के शेयर में मामूली तेजी रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-