मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 21 जनवरी को गिरावट रही. सेंसेक्स 1,235 अंक की गिरावट के साथ 75,838 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 320 अंक की गिरावट रही, ये 23,024 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिली. कमजोर तिमाही नतीजों के बाद जोमैटो के शेयर में 10.92 प्रतिशत की गिरावट रही. आज बैंकिंग, ऑटो और मेटल शेयर्स ज्यादा गिरे हैं.
बाजार में गिरावट के 3 प्रमुख कारण
एशियाई बाजारों में रहा मिला-जुला कारोबार
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.32 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं कोरिया का कोस्पी 0.080त्न और चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.054 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ.
आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, जोमैटो और एसबीआई ने बाजार को नीचे गिराया. जबकि, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट और हिंदुस्तान यूनिलीवर ने सेंसेक्स को ऊपर खींचने की कोशिश की.
एनएसई के डेटा के अनुसार, 20 जनवरी को विदेशी निवेशकों ने 4,336 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 4,321 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 17 जनवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 43,487 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.00 प्रतिशत चढ़कर 5,996 पर बंद हुआ. नैस्डैक इंडेक्स में 1.51त्न की तेजी रही.
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 20 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 454 अंक की तेजी के साथ 77,073 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 141 अंक की तेजी रही, ये 23,344 के स्तर पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-