पलपल संवाददाता, सतना. एमपी के बिरसिंहपुर से प्रयागराज कुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस सतना रोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से 13 श्रद्धालुओं के शरीर पर गंभीर चोटें आाई है. जिन्हे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चार श्रद्धालुओं की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बिरसिंहपुर से करीब 20 श्रद्धालुओं को लेकर आज शाम 5 बजे के लगभग बस प्रयागराज कुम्भ के लिए रवाना हुए. बस बिरसिंहपुर तहसील मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर ऊंचा गांव से सतना की ओर बढ़ रही थी. इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने से उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई.
शोर सुनकर राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने घायलों को बाहर निकालकर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बिरसिंहपुर के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर घायलों में चार की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर घायलों को भरती कर लिया गया.
दुर्घटना में घायल श्रद्धालु-
-सरिता पति राजेन्द्र अग्निहोत्री उम्र 46 निवासी ग्राम खांच
-रेखा पति रमेश त्रिपाठी उम्र 33 वर्ष निवासी बिरसिंहपुर
-रामगोपाल पिता वृंदावन त्रिपाठी उम्र 70 वर्ष निवासी बछौरा
-अनुराग पिता सोमचंद निवासी संत ओला जैतवारा उम्र 30
-संगीता पति गया कुशवाहा उम्र 45 निवासी बिरसिंहपुर
-पूनम पति राम लाल पाण्डेय उम्र 53 निवासी कैमोर
-आशा पति रामनाथ कुशवाहा उम्र 50 निवासी डोमहाई
इनकी हालत गंभीर
-सुधाकर पिता राम नारायण शुक्ला उम्र 40 वर्ष मदनी थाना जैतवारा चालक
-शारदा पिता भैया लाल गुप्ता 60 वर्ष निवासी बिरसिंहपुर
-मोना पति राम कुशल निवासी ऊंचा टोला उम्र 32 वर्ष
-राम कुशल पिता लोकनाथ सेन उम्र 36 वर्ष निवासी ऊंचा टोला