बीजापुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में पुलिस व नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 12 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि खबर लिखे जाने तक घटना की आधिकरिक पुष्टि नहीं हुई है.
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले में महाराष्ट्र सीमा से लगे नेशनल पार्क इलाके में डीआरजी, एसटीएफ व बस्तर फाइटर के जवानों की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की बड़ी मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने 12 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है. यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से लगी महाराष्ट्र सीमा पर नेशनल पार्क इलाके में सुबह से जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




