दिल्ली में आप की करारी हार के बाद आतिशी ने छोड़ा सीएम पद, उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

दिल्ली में आप की करारी हार के बाद आतिशी ने छोड़ा सीएम पद, उपराज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

प्रेषित समय :12:51:11 PM / Sun, Feb 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने रविवार को उपराज्यपाल वीके को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं थीं. उनसे पहले भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज और 15 साल तक दिल्ली पर शासन करने वाली कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित भी दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं.

गौर हो कि शनिवार को आए दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में 70 में से 48 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. वहीं, आप को 22 सीटें ही मिली हैं, जबकि कांग्रेस लगातार तीसरी बार अपना खाता नहीं खोल सकी. दिल्ली में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बीच अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री आतिशी के अलावा तीन मंत्रियों गोपाल राय, मुकेश अहलावत और इमरान हुसैन ने जीत के साथ पार्टी की कुछ हद तक साख कायम रखी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-