वाराणसी स्टेशन में गजब हो गया: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन में ही घुस गए यात्री, ट्रेन रुकी

वाराणसी स्टेशन में गजब हो गया: महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन में ही घुस गए यात्री, ट्रेन रुकी

प्रेषित समय :17:28:12 PM / Sun, Feb 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं. जहां, महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंजन पर ही यात्रियों ने कब्जा कर लिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

दरअसल, प्लेटफार्म नंबर-2 पर प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल ट्रेन खड़ी थी. ट्रेन में पहले से ही भरी भीड़ थी, लेकिन जब यात्रियों को सीटें नहीं मिलीं, तो कुछ लोग ट्रेन के इंजन में ही चढ़ गए. जब ट्रेन के लोको पायलट ने अपनी केबिन में जाने की कोशिश की, तो यात्रियों ने दरवाजा तक खोलने से इनकार कर दिया.

स्थिति बिगड़ती देख रेलवे प्रशासन ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को बुलाया. जवानों ने यात्रियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ टस से मस नहीं हुई. आखिरकार, जवानों को बल प्रयोग करना पड़ा और यात्रियों को एक-एक कर इंजन से नीचे उतारा गया. इस दौरान कुछ यात्रियों ने विरोध भी किया, लेकिन सुरक्षा बलों ने सख्ती दिखाते हुए इंजन को खाली कराया. इसके बाद लोको पायलट रेल इंजन की कमान संभाला और तब कहीं जाकर ट्रेन आगे बढ़ पाई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-