MP: शहपुरा के जंगल में 400 किलो गांजा मिला, जबलपुर स्ट्राइक फोर्स की दबिश, 4 गिरफ्तार, गांजा निकालने जेसीबी बुलाई

MP: शहपुरा के जंगल में 400 किलो गांजा मिला

प्रेषित समय :17:12:24 PM / Sun, Feb 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी के शहपुरा स्थित ग्राम पड़रिया में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब जबलपुर से पहुंची स्ट्राइक फोर्स की टीम ने वन विभाग के साथ मिलकर जंगल में दबिश देकर चार लोगों को गिरफ्तार कर जमीन के अंदर से 400 किलो गांजा बरामद किया है. इसके लिए जेसीबी बुलाई गई. खुदाई अभी भी जारी है क्योकि और भी गांजा मिलने की संभावना है.

जबलपुर की स्ट्राइक फोर्स की टीम को खबर मिली थी कि शहपुरा स्थित पड़रिया के जंगल को शिकारियों  व तस्करों ने अवैध कारोबार का अड्डा बनाया है. तस्कर बाहर के राज्यों से लाया जाने वाला गांजा यहां पर जमीन के अंदर रखते है इसके बाद जबलपुर सहित आसपास के जिलों में सप्लाई करते है. यहां तक कि जंगल में जंगली जानवरों का शिकार भी करते है. इसके बाद आज जबलपुर से पहुंची स्ट्राइक फोर्स की टीम ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर दबिश दी. जहां से करीब 400 किलो गांजा मिला, गांजा को निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई.

यहां तक कि अधिकारियों द्वारा सूचना दिए जाने पर शहपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. टीम को गांजा के अलावा जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए छिपाए गए उपकरण जैसे प्रेशर बम, जाल, चाकू भी मिले है. अधिकारियों का कहना है कि मामले में मुख्य आरोपी सूर्य पिता अजीत अपने कु छ साथियों के साथ जंगल के रास्ते भागने में सफल हो गया है, वहीं पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. जिन्हे थाना लाकर पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी खुलासे होने की संभावना है. वहीं पुलिस की एक टीम द्वारा फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है. इस घटना के बाद शहपुरा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

जंगल में एक दर्जन मोटर साइकलें भी मिली-

स्ट्राइक फोर्स, वन विभाग व पुलिस की टीम ने जब जंगल में तलाशी लेना शुरु किया तो एक स्थान पर 12 मोटर साइकलें भी मिली है. जिससे यह माना जा रहा है कि गांजा की सप्लाई मोटर साइकलों के जरिए डिंडौरी, जबलपुर, मंडला सहित आसपास के जिलों में की जाती है जिससे किसी को शक भी नहीं होता है. पुलिस अब बरामद की गई मोटर साइकलों के नम्बरों के आधार पर आगे की जांच में जुट गई है कि उक्त मोटर साइकलें किसकी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-