प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां, किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर जानलेवा हमला हुआ है जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.
आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर हिमांगी सखी पर हमला करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर हिमांगी सखी उनसे सवाल करती थीं. जानकारी के मुताबिक किन्नर जगद्गुरु हिमांगी सखी पर हमला करने के लिए आरोपी फॉर्च्यूनर गाड़ी से पहुंचे थे. हमले का वीडियो भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. वहीं, जगद्गुरु हिमांगी सखी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-