MP : छेड़छाड़ से परेशान दो बहने चलती बस से कूदी, परीक्षा देने के लिए जा रही थी, हालत अत्यंत गंभीर

MP : छेड़छाड़ से परेशान दो बहने चलती बस से कूदी, परीक्षा देने के लिए जा रही थी, हालत अत्यंत गंभीर

प्रेषित समय :15:21:57 PM / Mon, Feb 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह.  एमपी के दमोह स्थित तेजगढ़ में आज सुबह दस बजे के लगभग उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब छेड़छाड़ से परेशान होकर दो बहनें चलती बस से कूद गई. जिससे दोनों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसा उस वक्त हुआ है जब वे परीक्षा देने के लिए बस से स्कूल जा रही थी.

     खबर है कि तेजगढ़ जिला दमोह में रहने वाली किशोरी अखरोटा-टोरी रोड स्थित स्कूल में 9वीं कक्षा में अध्ययनरत है. जिसका आज गणित का पेपर था, आज वह स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी, इस दौरान उसकी बहन भी स्कूल जाने के लिए आ गई. काफी देर तक इंतजार करने के  बाद जब बस नहीं आई तो दोनो बहने दूसरी बस को रुकवाकर उसमें बैठ गई. बस में बैठते ही दोनों बहनों ने कंडेक्टर को किराया दिया लेकिन उसने किराया लेने से मना कर दिया. दोनों बहन अपनी सीट पर बैठी बातचीत कर रही थी, इस दौरान एक युवको द्वारा छात्राओं को घूरते हुए अश£ील टिप्पिणियां करने लगा. हरकतें जब ज्यादा बढ़ गई तो दोनों ने बस को रोकने के लिए कहा, बस जब नहीं रोकी गई तो दोनों बहनों ने चलती बस से छलांग लगा दी. बच्चियों को चलती बस से  कूदते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई. देखा तो दोनों बहनों के सिर, हाथ, पैर, पीठ, चेहरे पर गंभीर चोटें आई,दोनों को नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के  बाद दमोह के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर दोनों बच्चियों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बस पन्ना जिले की है, जो दमोह के झापन गांव जा रही थी.

बस में ड्राइवर-कंडेक्टर के अलावा आरोपी युवक ही बैठे थे

बस की प्रयागराज जाने की बुकिंग थी, जिसके चलते चालक व परिचालक झापन गांव जा रहे थे. रास्ते में चार युवक बैठ गए थे. इसके बाद दोनों बहनें समय पर स्कूल पहुंचने के चक्कर में बस में बैठ गई. युवकों द्वारा अश£ील टिप्पणी किए जाने पर बस रोकने के लिए कहा. बस जब नहीं रुकी तो घबराकर दोनों लड़कियां चलती बस से कूद गई. पुलिस का कहना है कि दोनों छात्राएं अस्पताल में भरती है, उनके कथनों के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-