पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित फूटाताल चौराहा हनुमानताल क्षेत्र में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. मोटर साइकल से पहुंचे बदमाशों ने मोहम्मद रिजवान नामक युवक पर चाकू से हमला कर 50 हजार रुपए लूट लिए. दिन दहाड़े हुई लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार फूटाताल क्षेत्र में रहने वाला मोहम्मद रिजवानप शूज की दुकान में काम करता है. आज दोपहर के वक्त वसूली के 50 हजार रुपए लेकर घर जाने निकला. जब वह फूटाताल चौराहा पर पहुंचा. इस दौरान दो मोटर साइकलों से आए पांच बदमाशों ने रिजवान को घेरकर चाकुओं से हमला करना शुरु कर दिया. अचानक रिजवान पर हमला होते देख अफरातफरी मच गई. हमले में रिजवान के सिर व कमर में चोट आई, इसके बाद हमलावर 50 हजार रुपए व मोबाइल फोन लेकर भाग निकले.
स्थानीय लोगों ने रिजवान को मोटर साइकल से विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाकर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है. चाकू व लूट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसके फु टेज निकालकर आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस को पूछताछ में घायल रिजवान ने बताया कि वह कई सालों से जूते की दुकान में वसूली का काम कर रहा है लेकिन आज तक ऐसी घटना नहीं हुई थी. उसने बताया कि हमलावरों में से दो को वह पहचानता हैए जिनके नाम इमरान व अदनान हैं और वे हनुमानताल क्षेत्र के निवासी हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-