यूएसए की टैरिफ बढ़ोतरी से सेंसेक्स 1018 अंक गिरा, निफ्टी भी 309 अंक नीचे बंद हुआ

यूएसए की टैरिफ बढ़ोतरी से सेंसेक्स 1018 अंक गिरा

प्रेषित समय :16:06:59 PM / Tue, Feb 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सेंसेक्स आज यानी 11 फरवरी को 1018 अंक की गिरावट के साथ 76,293 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 309 अंक की गिरावट रही, ये 23,071 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार लगातार 5वें कारोबारी दिन गिरकर बंद हुआ है.

निफ्टी रियल्टी सबसे ज्यादा 3 प्रतिशत टूटा है. मीडिया इंडेक्स भी 2.85 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ. वहीं ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट रही. मेटल और आईटी इंडेक्स करीब 1.50 प्रतिशत नीचे बंद हुए.

मार्केट में गिरावट के ये हैं कारण

अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाया

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ बढ़ाने के कदम के बाद बाजार में लगातार गिरावट आ रही है. ट्रम्प के इस कदम से दुनिया भर में ट्रेड वॉर की आशंका फिर से पैदा हो गई है. ट्रम्प ने एल्यूमीनियम टैरिफ को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत कर दिया है और स्टील आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ को बहाल कर दिया, जो पहले अमेरिका में ड्यूटी फ्री था.

रुपए की कमजोरी

रुपए की लगातार कमजोरी ने मार्केट सेंटीमेंट कमजोरी हो रहे हैं. सोमवार को इंट्राडे में रुपए रुपए 88 प्रति अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि, आज यानी, मंगलवार को रुपया 21 पैसे मजबूत हुआ है. जब रुपया कमजोर होता है, तो विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बिकवाली तेज कर देते हैं, क्योंकि उनका वास्तविक रिटर्न कम हो जाता है.

कमजोर तिमाही नतीजे

कमजोर एफवाई3 आय ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को कमजोर किया है. रिजल्ट के बाद आज आयशर मोटर्स के शेयरों में 7 प्रतिशत की गिरावट आई. कंपनी का एफवाई25 में नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 17.5 प्रतिशत बढ़कर 1,170.5 करोड़ रुपए हो गया, लेकिन ये अनुमान से कम है. उच्च लागत और उच्च-मार्जिन वाली मोटरसाइकिलों की बिक्री में गिरावट से प्रॉफिट कम हुआ है.

कल भी गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

कल यानी 10 फरवरी को सेंसेक्स 548 अंक की गिरावट के साथ 77,311 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी में भी 178 अंक की गिरावट थी, ये 23,381 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में गिरावट और 6 में तेजी थी. एनर्जी, आईटी और मेटल शेयर्स में ज्यादा गिरावट थी. टाटा स्टील और पावरग्रिड के शेयर में 3 प्रतिशत गिरकर बंद हुए थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-