शेयर मार्केट: सेंसेक्स 319 अंक गिरकर 77,186 पर बंद, निफ्टी भी 121 अंक गिरा, स्मॉल कैप 887 अंक लुढ़का

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 319 अंक गिरकर 77,186 पर बंद

प्रेषित समय :16:00:35 PM / Mon, Feb 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज यानी 3 फरवरी को सेंसेक्स 319 अंक की गिरावट के साथ 77,186 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 121 अंक की गिरावट रही, ये 23,361 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉल कैप 887 अंक गिरकर 49,212 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में गिरावट और 15 में तेजी रही. बीएसई सेक्टोरल इंडेक्स में ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.22 प्रतिशत की गिरावट रही.

विदेशी निवेशकों ने 1,327.09 करोड़ के शेयर बेचे

एनएसई के डेटा के अनुसार, 1 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 1,327.09 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 824.38 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. आरबीआई के रेट-सेटिंग पैनल की मीटिंग 5-7 फरवरी को होगी. मार्केट के विश्लेषकों का अनुमान है कि सेंट्रल बैंक 4 साल में पहली बार दरों में कटौती की शुरुआत करेगा.

इस हफ्ते 748 कंपनियां तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी

इस हफ्ते 748 कंपनियां वित्त वर्ष 2024-25 के तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे जारी करेंगी. इनमें कुछ बड़ी कंपनियों जैसे- एशियन पेंट्स, टाइटन, एयरटेल, पावर ग्रिड, डिवीज लैब्स, टाटा पावर, टोरेंट पावर, इन्फो एज, स्विगी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ट्रेंट, ब्रिटानिया, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ऑयल इंडिया के अर्निंग पर बाजार की नजर रहेगी.

इससे पहले, पिछले हफ्ते आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, इंडियन ऑइल, टाटा मोटर्स, डाबर जैसी कंपनियों के नतीजे बाजार उम्मीद के मुताबिक रहे, जिसके चलते बाजार में तेजी देखने को मिली थी.

शनिवार को फ्लैट बंद हुआ था बाजार

इससे पहले शनिवार यानी 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद सेंसेक्स 5 अंकों की तेजी के साथ 77,505 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में 26 अंकों की गिरावट थी, ये 23,482 के स्तर पर बंद हुआ था. बजट के लिए मार्केट खासतौर पर शनिवार के दिन खुला था. वहीं, बीएसई मिडकैप 212 अंक की गिरावट के साथ 42,884 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 में गिरावट और 22 में तेजी थी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-