MP: जबलपुर के सुप्रसिद्ध चित्रकार हरि भटनागर को मिलेगा राज्य शिखर सम्मान..!

सुप्रसिद्ध चित्रकार हरि भटनागर को मिलेगा राज्य शिखर सम्मान

प्रेषित समय :20:24:46 PM / Wed, Feb 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश ही बल्कि पूरे देश में अपनी चित्रकला से पहचान कायम करने वाले जबलपुर के सुप्रसिद्ध चित्रकार डा. हरि भटनागर को राज्य शिखर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान 13 फरवरी को भारत भवन में आयोजित एक समारोह में दिया जाएगा.

मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा राज्य के साहित्कारों व कलाकारों की सृजनात्मकता को सम्मानित करने के लिए शिखर सम्मान की स्थापना वर्ष 1980 में की गई थी. वर्ष 2023 के राज्य शिखर सम्मान रुपंकर कलाओं के लिए जबलपुर के वरिष्ठ चित्रकार डा. हरि भटनागर को चयन समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है. 13 फरवरी को भारत भवन भोपाल में आयोजित एक समारोह में डा. हरि भटनागर को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें दो लाख रुपए की राशि भी भेंट की जाएगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-