तीन दिन पहले खरीदी गयी कार को बिहार के शेखपुरा में लगायी आग

तीन दिन पहले खरीदी गयी कार को बिहार के शेखपुरा में लगायी आग

प्रेषित समय :19:43:11 PM / Thu, Feb 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ पटना. बिहार प्रदेश के शेखपुरा शहर के जमालपुर मुहल्ले में घर के आगे सड़क पर खड़ी नई कार में शरारती तत्वों ने रात में आग दिया.जिससे नई कार धू धू कर जलते हुए राख में तब्दील हो गई. घटना की जानकारी जब कार मालिक को मिली तो उसने अग्निशमन केंद्र को आग पर काबू पाने की सूचना दी गई.तब मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहन आग पर काबू पाने का प्रयास किया .लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुका था.प्राप्त जानकारी बिहार के शेखपुरा में एक युवक ने महज तीन दिन पहले नयी कार खरीदी थी.

लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने उसकी कार को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गाड़ी धू-धू कर जल गयी. कार मालिक को जब इसकी भनक लगी तो अग्निशमन केंद्र को सूचना दी.

मौके पर दमकल की गाड़ी जबतक पहुंची कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था.शहर के जमालपुर मुहल्ले के शेखर कुमार ने मात्र तीन दिन पहले नई कार खरीदी थी. उसने 12 लाख रुपए में यह कार खरीदी थी. लेकिन तीन दिन बाद ही इस नई कार को अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगा दी. कार को आग के हवाले किसने किया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.इस संबंध में थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है.शिकायत मिलने के बाद शेखपुरा टाउन थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-