अनिल मिश्र/पटना
अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश पर आज गया के स्थानीय समाहरणालय के समक्ष स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क परिसर में जिला कॉंग्रेस कमिटी के नेताओ, कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर अमरीकी सरकार द्वारा अप्रवासी भारतीयों के हाथों में हथकड़ी तथा पैरों में बेड़ियाँ पहनाकर कर भारत भेजने के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री से इस मामले में जवाब मांगा है.
प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, विद्या शर्मा, दामोदर गोस्वामी, प्रदीप शर्मा, अमित राजीव कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, मदीना खातून, कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, धर्मेंद्र कुमार निराला, नवाब अली, शिव कुमार चौरसिया, ज्ञानेन्द्र शिशु, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद ताज उद्दीन, साहिल गुप्ता, शिव नाथ प्रसाद, अर्जुन प्रसाद आदि ने कहा कि देश की महान जनता यह जानना चाहती है.
कि सत्ता पक्ष के लोग दिन-रात कहते नहीं थकते की अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप और पी एम मोदी बहुत अच्छे दोस्त हैं , तो पी एम मोदी ने ऐसा क्यों होने दिया? क्या हम उन भारतीयों को वापस लाने के लिए अपना विमान नहीं भेज सकते थे? क्या किसी भी इंसान के साथ ऐसा व्यवहार किया जाता है? जबकि भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियाँ पहनाकर कर वापस भारत भेजा गया, इन सभी बिंदुओं पर प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को जवाब देना चाहिए.
अमेरीका से भारत लौटने वालों में 33 लोग हरियाणा के है, सबसे ज्यादा 11 लोग कैथल जिला के बताये जा रहे हैं, जिनकी उम्र 20 साल से कम है, तीन महिलाओं की भी वापसी हुई है.नेताओ ने कहा कि इस मुद्दे पर कॉंग्रेस सहित विपक्षी दलों के सांसद ने संसद में कार्य स्थगन का प्रस्ताव देते हुए संसद से सड़क तक भारतीयों के अपमान, तथा मानवाधिकार उलंघन के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री से जवाब मांगा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-