वैलेंटाइन डे! अंक ज्योतिष से जाने प्रेम में किससे निभेगी, किसकी 'लव स्टोरी' चलेगी?

वैलेंटाइन डे! अंक ज्योतिष से जाने प्रेम में किससे निभेगी, किसकी

प्रेषित समय :19:15:01 PM / Thu, Feb 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को है, जाहिर है, प्रेम करनेवाले उत्साहित हैं, प्रेम में किससे निभेगी, किसकी 'लव स्टोरी' चलेगी, यह जानने के अनेक तरीके हैं, जन्म कुंडली मिलान, हस्तरेखा, आकृति विज्ञान, पेंडुलम डाउजिंग आदि से प्रेमी-प्रेमिका, पति-पत्नी आदि के बारे बहुत कुछ जाना जा सकता है.
अंक ज्योतिष के आधार पर भी यह जाना जा सकता है कि- 1 से 9 मूलांक के लोगों के कौन मित्र हैं....
1 मूलांक (जिनकी जन्म तारीख- 1, 10,19 या 28 है) के युवाओं के लिए 1, 2, 3, 7, 9 मित्र अंक हैंं.
2 मूलांक (जिनकी जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 है) के युवाओं के लिए 1, 2, 4, 6, 7, 9 मित्र अंक हैं.
3 मूलांक (जिनकी जन्म तारीख 3, 12, 21 या 30 है) के युवाओं के लिए 1, 3, 5, 6, 9 मित्र अंक हैं.
4 मूलांक (जिनकी जन्म तारीख 4, 13, 22 या 31 है) के युवाओं के लिए 2, 4, 6, 7, 8, 9 मित्र अंक हैं.
5 मूलांक (जिनकी जन्म तारीख 5, 14 या 23 है) के युवाओं के लिए 3, 5 मित्र अंक है.
6 मूलांक (जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को होता है) के युवाओं के लिए 1, 2, 3, 4, 6, 9 मित्र हैं.
7 मूलांक ( जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है) के युवाओं के लिए 1, 7, 9 मित्र अंक हैं.
8 मूलांक (जिन लोगों का जन्म 8 16 या 26 तारीख को हुआ है) के युवाओं के लिए 4, 6. 8 मित्र अंक हैं.
9 मूलांक ( जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है) के युवाओं के लिए 1, 2, 3, 4, 6, 7, 9 मित्र अंक हैं. 
यह केवल अंकशास्त्र के अनुसार सामान्य जानकारी है, निजी तत्कालीन मैत्री के आधार पर कुछ और नंबर भी मित्र हो सकते हैं!
* पं. प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-