चंडीगढ़. चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल के बीच 5वें दौर की बातचीत हो रही है. किसानों की तरफ से इसमें 28 किसान नेता शामिल हैं. किसान हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत अन्य मांगों को आंदोलन कर रहे हैं.
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) की तरफ से जगजीत डल्लेवाल और किसान मजदूर मोर्चा के सरवन पंधेर प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं. 81 दिन से खनौरी बॉर्डर पर अनशन कर रहे डल्लेवाल एम्बुलेंस में चंडीगढ़ पहुंचे. उन्हें स्ट्रैचर से कॉन्फ्रेंस हॉल में लाया गया है.
केंद्र की तरफ से केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, पंजाब सरकार की तरफ से कृषि मंत्री गुरमीत खुड्डियां और मंत्री लाल चंद कटारूचक शामिल हैं. सरवन पंधेर ने चेतावनी दी कि अगर मीटिंग में हल नहीं निकला तो किसान दिल्ली कूच करेंगे.
किसान बोले- मीटिंग से बहुत उम्मीद
किसान लखबीर सिंह ने कहा- मीटिंग से हमें काफी पॉजिटिव उम्मीद है. जब भी कोई बैठक होती है तो यही सोचते हैं कि शायद सरकार हमारी मांगों का हल निकाले. एक साल से हम खनौरी बॉर्डर पर बैठे हुए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-