जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय कार्यालय के बाहर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन (डबलूसीआरडबलूयू) द्वारा आज शुक्रवार 14 फरवरी को केन्द्र सरकार द्वारा थोपे गए न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) व यूनिफाईड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विरोध में द्वारसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार को ललकारते हुए कहा कि हमें न तो एनपीएस चाहिए और नहीं यूपीएस मंजूर है, हमें तो सिर्फ और सिर्फ ओपीएस ही चाहिए. इसके लिए आरपार का संघर्ष किया जाएगा.
सभी पदाधिकारियों कर्मचारियों ने वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सरकार से पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु एकमत आवाज में मांग किया एवं न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) व यूनिफाईड पेंशन स्कीम (यूपीएस) गो बैक के नारे भी लगाए. उन्होंने पुरानी दोनों यूनियनों पर यह आरोप भी लगाया कि दोनों यूनियनों द्वारा लगभग 20 वर्षों तक कर्मचारियों के भरोसे का मजाक बनाया गया और अंत में पुरानी पेंशन (एनपीएस) क े स्थान पर सरकार के यूनिफाईड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिया गया.
इस आयोजन में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन (डबलूसीआरडबलूयू) के मुख्यालय व मंडल के पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, अध्यक्ष मुख्यालय शाखा, जितेन्द्र कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यालय शाखा, ब्रजेश कुमार, सचिव मुख्यालय शाखा, मुकेश कुमार, मुख्या. संगठन सचिव, अमरनाथ कुमार मुख्या. सहायक सचिव, मुख्या., संतन कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, कुष्णा कुमार वंशकार मंडल अध्यक्ष एवं मंडल सचिव अशुल बात्रे तथा अन्य पदाधिकारीगण सहित मुख्यालय व मंडल में कार्यरत कर्मचारियों की भारी संख्या में बढ़-चढ़ कर भाग लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-