सूर्य बुध आए शनि के उनकी प्रिय राशि में

सूर्य बुध आए शनि के उनकी प्रिय राशि में

प्रेषित समय :19:21:39 PM / Fri, Feb 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

12 फरवरी से सूर्य बुध दोनों ग्रह कुंभ राशि में पहुंच गए है, शनि देव जो कि राशि के स्वामी है पहले से ही वहा विद्यमान है इस प्रकार कुंभ राशि में सूर्य शनि और बुध तीनों ग्रह कुंभ राशि में है.
*2025 में दूसरी बार सूर्य शनि एक साथ शनि महाराज की राशि में आए है पहली बार मकर राशि में तो दूसरी बार कुंभ राशि में.

सभी राशियों के लिए परिणाम
*मेष राशि वालों के लिए लाभदायक समय, धन वृद्धि के योग.
*वृषभ राशि वालों को राज्य पक्ष से मान सम्मान ख्याति व अधिकार प्राप्त होगा.
*मिथुन राशि के लिए भाग्यवर्धक समय, यात्रा से उत्तम लाभ होगा, प्रयास सफल होंगे.
*कर्क राशि वालों के लिए आर्थिक क्षेत्र में जटिल समस्याओं का योग.
*सिंह राशि वालों को मान वृद्धि के योग, व्यापार में पार्टनर से बनाकर रखें.
*कन्या राशि वालो को रोग ऋण शत्रु से सफलता प्राप्त होगी 
*तुला  राशि वालों के लिए शिक्षा संतान तथा किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त होगी.
*वृश्चिक राशि वालों को समाज, वाहन मकान से जुड़े कार्यों में समय देना होगा.
*धनु राशि वालों  के लिए भाग्यवर्धक समय, राज्य से सफलता का योग.
*मकर राशि वालों के लिए धन वृद्धि के योग, आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के योग.
*कुंभ राशि वालो को आर्थिक और व्यापारिक क्षेत्र में खास सफलता प्राप्त होगी.
*मीन राशि वालों को खर्च वृद्धि के योग, व्यर्थ के तनाव से बचे.

*पंडित चन्द्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280184)
मां कामाख्या साधक,जन्म कुंडली विशेषज्ञ

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-