गुजरात : महाकुंभ से लौट रहे गुजरातियों की बस ट्रक से टकराई, हादसे में 4 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

गुजरात : महाकुंभ से लौट रहे गुजरातियों की बस ट्रक से टकराई, हादसे में 4 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

प्रेषित समय :13:34:24 PM / Sat, Feb 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

दाहोद. गुजरात के दाहोद जिले के पल्ली गांव में शुक्रवार देर रात ट्रैवलर की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे का शिकार हुए लोग महाकुंभ से लौट रहे थे. घायलों को दाहोद के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. हादसे के शिकार हुए लोग ढोलका और अंकलेश्वर के आसपास के रहने वाले थे.

लीमखेड़ा उप पुलिस अधीक्षक एमबी व्यास ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी टाटा विंगर ट्रैवलर गाड़ी (जीजे-05-सीडब्ल्यू-2699) लीमखेड़ा-पल्ली ओवरब्रिज पर खड़े ट्रक (यूपी-53-एफटी-0167) से टकरा गई थी. टक्कर से ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए और चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक के ब्रेक फेल होने के चलते सड़क किनारे खड़ा था

ट्रक के चालक ने बताया कि हमारे दो ट्रक चल रहे थे. इसी बीच कल शाम को एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे. इसके चलते ट्रक लीमखेड़ा-पल्ली ओवरब्रिज पर खड़ा हुआ था. हम लोग मैकेनिक का इंतजार कर रहे थे, जो कि रास्ते में था. इसी बीच रात को ट्रक के पिछले हिस्से से ट्रैवलर टकरा गई.

मृतकों के नाम

देवराजसिंह लाखाभाई नकुम (47 वर्ष), जशुबा देवराजभाई नकुम (49 वर्ष), सिद्धराजसिंह जितेन्द्रसिंह डाभी (32 वर्ष), रमेशगिरी प्रतापगिरी गोस्वामी (47 वर्ष) शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-