न्यूयार्क. अमेरिकी सेना ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की भर्ती पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. सेना ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा की है. सेना ने कहा, जेंडर डिस्फोरिया से पीडि़त लोग स्वेच्छा से हमारे देश की सेवा करने के लिए आगे आए हैं और उनके साथ सम्मान और गरिमा के साथ व्यवहार किया जाएगा.
अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर दूसरी बार बैठने वाले ट्रंप ट्रांसजेंडर्स को लेकर काफी सख्त रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने यह साफ कर दिया था कि वह ट्रांसजेंडर को अब सेना में नहीं देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि अब अमेरिका में सिर्फ दो ही जेंडर हैं.
महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने के लिए उठाया ये कदम
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के शुरुआत में ही एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए था जिसमें संघीय सरकार द्वारा केवल दो लिंगों को मान्यता देने की घोषणा की गई है. इस आदेश के अनुसार, पासपोर्ट और वीजा जैसे सभी सरकारी दस्तावेजों में लिंग शब्द का उपयोग अनिवार्य किया गया है. आधिकारिक स्पष्टीकरण के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य लैंगिक विचारधारा के कथित अतिक्रमण से महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-