कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी वर्कर्स यूनियन द्वारा आशा सहयोगिनियों की जायज मांगों को बजट में शामिल करने हेतु विशाल रैली एवं धरने का आयोजन किया गया. रैली जिला कलेक्टर कार्यालय पर आम सभा मे परिवर्तित होने के बाद आम सभा में तब्दील हुई. आम सभा को हिन्द मजदूर सभा की राष्ट्रीय सचिव कॉम चम्पा वर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि आशा सहयोगिनी की समस्याओं का सरकार शीघ्र ही समाधान करें.
यह है मांग
1. आशा सहयोगिनियों को नियमित सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए.
2. महंगाई को देखते हुए न्यूनतम वेतन 26000 रुपये होना चाहिये. वर्तमान राजस्थान सरकार ने चुनाव से पहले आशा सहयोगिनियों को लाभ देने के कई वादे किये थे. जैसे - वेतन बढ़ाएंगे तथा सामाजिक सुरक्षा आदि
3. सेवानिवृति पर कम से कम 5 लाख से 10 लाख एक मुश्त धनराशि दी जाये.
4. पेंशन प्रतिमाह 10 हजार रुपये किया जाये.
5. चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को जो सुविधाएं मिलती है. वो सभी सुविधाएं आशा सहयोगिनियों को भी मिलनी चाहिये.
6. आशा सहयोगिनियों को आशा सॉफ्ट में दर्ज देय सभी गतिविधियों में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 3 गुना किया जाये.
7. आशा सहयोगिनियों को ऑनलाइन कार्य करने हेतु नया टैबलेट स्मार्ट फोन दिया जाये. एवं मोबाईल रिचार्ज की राशि 600 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये किये जाये.
8. आशा सहयोगिनियों को मिलने वाली ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन अवकाश 10-10 दिन तथा वार्षिक देय आकस्मिक अवकाश 20 नहीं लेने पर मासिक मानदेय के अनुपात में भुगतान किया जाये.
9. यूनिफार्म का कलर चेन्ज किया जाये एवं शूज भी दिये जाये.
10. आशा सहयोगिनियों के सेवानिवृति अथवा आकस्मिक मृत्यु होने पर भरण-पोषण के लिए सहायता पैकेज में एकमुश्त राशि 10 लाख रुपये, मासिक पेंशन एवं परिवार की किसी भी आश्रित महिला को आशा सहयोगिनी बनाया जाए.
रैली व आम सभा को मुख्य रूप से शकुंतला गुप्ता, हेमा चौधरी,रेहाना अली कवंलजीत मीणा, रूपकला शर्मा, मधुकांता राजावत आदि ने संबोधित किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-