कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) का 22 वाँ वार्षिक अधिवेशन डब्ल्यूसीआरईयू वैगन रिपेयर वर्कशॉप में शनिवार 18 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है.यूनियन के महामंत्री कॉ.मुकेश गालव ने बताया कि इस अधिवेशन का उद्घाटन दोपहर 12 बजे ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री कॉ.शिवगोपाल मिश्रा करेंगें.
इससे पूर्व प्रातः: 10.30 बजे विशाल रैली यूनियन कार्यालय से निकाली जायेगी, जो कोटा बजरिया व रेलवे कॉलोनी से होती हुई वर्कशॉप यूनियन गार्डन पहुँचेगी. इस रैली में जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मण्डल से लगभग 2000 रेल कर्मचारियों के भाग लेंगे.
डब्ल्यूसीआरईयू वैगन रिपेयर शॉप पहुँचने के बाद महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा तथा जोन के महामंत्री मुकेश गालव सभा को संबोधित करेंगें. तत्पश्चात प्रतिनिधि सत्र आयोजित किया जायेगा. उसके पश्चात जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान लेखा-जोखा प्रस्तुत करेगें. यूनियन के आगामी योजनाओं की रूप रेखा तैयार करते हुए प्रस्ताव रखे जायेगें. महामंत्री द्वारा अपनी रिपोर्ट इस अधिवेशन में प्रस्तुत करेंगें. इसके चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किये जायेगें.
वार्षिक अधिवेशन के उदघाटन करने के लिये एआईआरएफ के महामंत्री दिल्ली से प्रातः: 11 बजे कोटा आयेंगे. कोटा रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-