MP : शहडोल में अवैध कोयला खदान में बड़ा हादसा, मिट्टी धसने से पति-पत्नी की मौत

MP : शहडोल में अवैध कोयला खदान में बड़ा हादसा, मिट्टी धसने से पति-पत्नी की मौत

प्रेषित समय :13:27:13 PM / Mon, Feb 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के धनगवां में अवैध कोयला खदान में खनन के दौरान हादसा हुआ है. जिसमें मिट्टी ढहने से पति-पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कोयला खदान में मिट्टी ढहने से यह हादसा हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया गया है. घटना बुढ़ार थाना क्षेत्र के धनगवां गांव की है. 

जानकारी के अनुसार यह हादसा रविवार शाम करीब 7 बजे धनगवां गांव में हुआ. खनन माफिया ने इस घटना को छिपाने की कोशिश की, लेकिन जब ग्रामीणों ने हंगामा किया तो मामला उजागर हुआ. सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे. रात देर तक जेसीबी की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया.

खदान में घुसकर कोयला निकाल रहे थे दंपति

हादसे के बाद अन्य मजदूर मौके से भाग निकले. बुढ़ार थाना प्रभारी के अनुसार दंपती खदान में घुसकर कोयला निकाल रहे थे तभी मिट्टी धंसने से वे दब गए. हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य मजदूर भाग गए. गांव में सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खदान में और भी मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-