पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित डुमना विमानतल पर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर अल्प प्रवास रहा. विमानतल पर श्री गडकरी की अगवानी स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व एनएचएआई के अधिकारियों ने की है.
केन्द्रीय मंत्री डुमना विमानतल पर नितिन गडकरी को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करना थी. जिसमें जबलपुर में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा होनी थी. लेकिन देर से पहुंचने पर बैठक को स्थगित करना पड़ा है. इसके बाद केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने जनप्रतिनिधियों व एनएचएआई के अधिकारियों से मुलाकात कर विकास कार्यो व परियोजनाओं पर संक्षिप्त चर्चा की. इसके बाद केन्द्रीय मंत्री प्रयागराज के लिए रवाना हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-





