MP: जबलपुर में फिर इन स्कूलों पर गिरी गाज, अभिभावकों को लौटाना होगे 9.81 करोड़ रुपए..!

MP: जबलपुर में फिर इन स्कूलों पर गिरी गाज, अभिभावकों को लौटाना होगे 9.81 करोड़ रुपए..!

प्रेषित समय :18:39:10 PM / Sat, Feb 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के तहत गठित जिला समिति ने जबलपुर के तीन निजी स्कूलों द्वारा की गई अवैधानिक फीस वृद्धि को अमान्य कर दिया है. अब इन स्कूलों को अवैधानिक रुप से वसूले गए 9.81 करोड़ रुपए अभिभावकों को लौटाना होगें. इस आशय के आदेश आज कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जारी किए है.

अधिकारियों की माने तो जांच के बाद स्टेम फील्ड स्कूल आनंद कालोनी बल्देवबाग, रायन इंटरनेशनल स्कूल व मार्थोमा गल्सर्् सीनियर सेकेन्डरी स्कूल सिहोरा द्वारा स्टूडेंट्स के अभिभावकों से ली गई फीस को अवैध माना है. इन स्कूलों ने सत्र 2024-25 में निर्धारित वक्त में अधिक फीस ली है. जिसे अब इन तीनों स्कूलों को उक्त राशि 9 करोड़ 81 लाख रुपए वापस करना होगें. मारथोमा गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल सिहोरा से 9138 छात्रों को 1.77 करोड़ रुपए, स्टेम फील्ड स्कूल से 8217 छात्रों को 6.29 करोड़ रुपए व रायन इंटरनेशनल स्कूल जबलपुर से 3214 छात्रों को 1.75 करोड़ रुपए की राशि लौटाई जाएगी. कुल मिलाकरए 20569 छात्रों को 9.81 करोड़ रुपये का रिफंड मिलेगा.

इस मामले में जांच समिति की रिपोर्ट के बाद निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) नियम 2020 के तहत इन तीनों स्कूलों पर दो-दो लाख रुपए जुर्माना भी लगाया गया है. विद्यालय प्रबंधन को यह राशि आदेश की तारीख से 30 दिनों के भीतर निर्धारित बैंक खाते में ऑनलाइन जमा करनी होगी और उसकी पावती जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जबलपुर में प्रस्तुत करनी होगी. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी. अभी तक 35 स्कूलों की जांच पूर्ण हो चुकी है.

जिसमें अभी तक 12 स्कूलो की अवैध रुप से ली गई फीस को अमान्य किया जा चुका है. वहीं 274.81 करोड़ रुपए की अवैध फीस का निर्धारण कर 40 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है. अधिकारियों का यह भी कहना है कि जिले में किसी भी निजी स्कूल को अवैध तरीके से फीस बढ़ाने नहीं दी जाएगी, इस मामले में कोई भी शिकायत मिलेगी तो और सख्त कार्यवाही की जाएगी. अभिभावको के साथ होने वाले इस तरह के अन्याया के खिलाफ प्रदेश सरकार व जिला समिति प्रतिबद्ध है, कोई भी शिकायत मिलेगी तो जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-