जयपुर. बीजेपी में जिलाध्यक्षों के चुनाव की डेडलाइन निकलने के बाद अब भी कुछ जिलों में निर्वाचन हो रहा है. सोमवार को भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, झालावाड़, बारां और टोंक में जिलाध्यक्ष की घोषणा की गई. संगठनात्मक दृष्टि से बीजेपी के 44 जिलों में से अब तक 34 में चुनाव हो चुके हैं.
भीलवाड़ा में मौजूदा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को दोबारा मौका दिया गया है. मेवाड़ा के कार्यकाल में पार्टी ने 7 में से 6 विधानसभा सीट और लोकसभा चुनाव जीता था. चित्तौडग़ढ़ में रतनलाल गाडरी को तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया गया है. क्षेत्र के पांचों विधायकों की सहमति के बाद यह फैसला लिया गया.
बारां में नरेश सिंह सिकरवार को बीजेपी का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व सांसद और चुनाव प्रभारी रामचरण बोहरा ने उनकी नियुक्ति की घोषणा की. सिकरवार को तीसरी बार जिले की कमान सौंपी गई है. वे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ में हर्षवर्धन शर्मा को नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं टोंक में चंद्रवीर सिंह चौहान को जिले की कमान सौंपी गई है. चौहान भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं. सवाई माधोपुर में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. प्रतापगढ़ में 6 नामों के पैनल में से महावीर सिंह कृष्णावत को जिलाध्यक्ष चुना गया. जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज मीणा ने भाजपा कार्यालय में इसकी घोषणा की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-