पलपल संवाददाता, मैहर/सतना. एमपी के मैहर रोड पर तेज रफ्तार बुलेरो अनियंत्रि होकर खाई में गिर गई. हादसे में दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं परिवार के 6 लोगों को गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए मैहर के सिविल अस्पताल में भरती कराया गया है. हादसा उस वक्त हुआ है जब बुलेरो से सभी लोग महाकुम्भ से जबलपुर अपने घर लौट रहा था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार हाउसिंग बोर्ड कालोनी महाराजपुर जबलपुर निवासी वीरेन्द्रसिंह यादव उम्र 60 वर्ष सहित अन्य लोग बुलेरो गाड़ी से प्रयागराज महाकुम्भ से अपने घर रवाना हुए. बुलेरो जब मैहर रोड से गुजर रही थी, इस दौरान चालक सत्यनारायण अपना संतुलन खो बैठा और बुलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. खाई में गिरने के कारण वीरेन्द्र सिंह यादव के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. राह चलते लोगों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए मैहर के सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उपचार के दौरान वीरेन्द्रसिंह की पत्नी विमला देवी की मौत हो गई. वहीं चालक सत्यनारायण पिता लालमणिराम 50 वर्ष, उनकी पत्नी सुशीला देवी 45 वर्ष निवासी महाराजपुर जबलपुर, बेटी प्रीति यादव 23 वर्ष, भरत पिता जानकी प्रसाद साहू 29 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 दमोह, चांदनी कुमारी पिता प्रमोद सिंह 11 वर्ष व स्वाति कुमारी पिता ओमप्रकाश 7 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जबलपुर के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिन्हे मैहर अस्पताल में भरती कर लिया गया है. जिसमें एक घायल सुशीला देवी की भी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. हादसे की खबर मिलते ही वीरेन्द्र सिंह के अन्य परिजन व रिश्तेदार घटना स्थल पर रवाना हो गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-