एमपी: बागेश्वर धाम में बनेगा देश का पहला मंदिर-अस्पताल, 23 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी करेगे कैंसर रिसर्च सेंटर का शिलान्यास

एमपी: बागेश्वर धाम में बनेगा देश का पहला मंदिर-अस्पताल

प्रेषित समय :16:01:49 PM / Sun, Feb 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. बागेश्वर धाम मंदिर परिसर में देश के पहले अस्पताल का निर्माण होगा. जिसका शिलान्यास 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इस आशय की जानकारी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने शिराजपुर जिला सतना में आयोजित एक रुद्र महायज्ञ में दी है.  

पंंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि यह अस्पताल   बुंदेलखंड व विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होने यह भी कहा कि बागेश्वर धाम में 22 से 26 फरवरी तक विशेष धार्मिक उत्सव होने जा रहे है. इस दौरान ही मंदिर परिसर में अस्पताल के निर्माण का शिलान्यास होगा. उन्होने हिंदू राष्ट्र से जुड़े एक सवाल पर कहा कि पहले कट्टर हिन्दू बनना होगा, इसके बाद सबकुछ अपने आप ही ठीक हो जाएगा. रुद्र महायज्ञ के आयोजक उद्योगपति रुद्र त्रिपाठी तारीफ में बागेश्वर पीठाधीश्वर ने कहा वे अपनी कमाई से अध्यात्म और सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-