सागर/जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के खुरई रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा टल गया. जहां एक ट्रैक साइडिंग मशीन वहां खड़े दो रेस्ट कोच से जाकर टकरा गई, जो कोच डेड एंड को तोड़ते हुए पटरी से उतर गए. गनीमत रही यह हादसा मैन ट्रैक पर नहीं हुआ, नहीं तो ट्रैक पर रेल यातायात ठप हो जाता.
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक ट्रैक साइडिंग मशीन काम करके वापस लौट रही थी, जो अचानक आगे बढ़ते हुए पोल क्रमांक 997/29 ए के पास खड़े दो रेस्ट कोच से जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कोच डेड एंड को तोड़ते हुए आगे निकल गए और पटरी से उतर गए. इस घटना में एसएंडटी बॉक्स भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे गेट नंबर आठ भूतेश्वर फाटक पर सिग्नल नहीं मिलने के कारण वह करीब आठ घंटे से ज्यादा समय तक बंद रहा. घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल सुधार कार्य शुरू किया. गनीमत रही इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई.
आठ घंटे से ज्यादा देर तक बंद रहा रेल फाटक, ग्रामीण रहे परेशान
रेलवे गेट बंद होने के कारण इस दौरान रजवांस सहित करीब पचास गांवों का संपर्क कट गया है. इस दौरान लोगों को खिमलासा, जरुआखेड़ा सहित अन्य मार्गों से गांव जाना पड़ा. इस दौरान लोगों को दो से तीन किलोमीटर तक का सफर करने वाले वाले लोगों को भी कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ा, जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-