MP: जबलपुर में भारी वाहन के कुचलने से दो दोस्तों की मौत, सूपाताल रोड पर हादसा..!

MP: जबलपुर में भारी वाहन के कुचलने से दो दोस्तों की मौत, सूपाताल रोड पर हादसा..!

प्रेषित समय :22:30:33 PM / Mon, Feb 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रामायण मंदिर के सामने सूपाताल में मोटर साइकल सवार दो दोस्तों को भारी वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में दोनों दोस्तों की मौके पर मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ है जब वे किसी काम से मेडिकल अस्पताल की ओर जा रहे थे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कालीमठ मदनमहल निवासी बादल सोंधिया उम्र 19 वर्ष व योगेश झारिया निवासी महेशपुर रिलायंस फे्रंश के सामने दोनों ही बहुत करीबी दोस्त रहे. वे किसी काम से मेडिकल अस्पताल जाने के लिए निकले. जब वे रामायण मंदिर सूपाताल के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान पीछे से आए भारी वाहन ने टक्क र मार दी. भारी वाहन की टक्क र लगते ही दोनों दोस्त मोटर साइकल सहित सामने की ओर जिन्हे भारी वाहन कुचलते हुए निकल गया. हादसे को देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ दोनों युवकों को उठाकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए, जिन्होने योगेश व बादल को इस हालत में देखा तो फूट-फूटकर रोए, परिजनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों ही युवक अपने परिवार के इकलौते बेटे रहे. इधर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फु टेज के आधार पर भारी वाहन की तलाश शुरु कर दी है. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, सड़क पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-