पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित मदनमहल पहाड़ी को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. यहं से करीब 12 सौ परिवारों को विस्थापित किए जाने की कार्यवाही 25- 26 फरवरी से शुरु की जा सकती है.
अधिकारिक सूत्रों की माने तो मदन महल की पहाड़ी से पहले चरण में 600 अतिक्रमण हटाए जाएगें. जिन्हे विस्थापित किया जाएगा उन्हे तेवर के पास करीब 450 वर्गफीट जमीन भी उपलब्ध कराई जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक परिवार को लॉटरी सिस्टम के माध्यम से 450 वर्गफीट का भूखंड आवंटित किया जाएगा. जिला प्रशासन द्वारा विस्थापित परिवारों की सुविधा का ध्यान जा रहा है कि उन्हे किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो. नए स्थान पर बिजली, पानी, नाली व सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा 15 दिनों तक इन परिवारों के लिए दोनों समय के भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी.
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर वर्ष 2022 में भी प्रशासन ने मदनमहल पहाड़ी से बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाए थे. उस क्षेत्र में फल व फूलदार पौधे लगाकर पहाड़ी के मूल स्वरूप को बहाल करने का प्रयास किया गया था. इस बार भी अतिक्रमण हटने के बाद बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगाए जिससे पहाड़ी का प्राकृतिक सौंदर्य पुर्नस्थापित हो सके. कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है कि विस्थापितों को पट्टे प्रदान कर उनकी सुविधाओं का पूरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कलेक्टर श्री सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि लोगों को विस्थापित करने से पहले सारी व्यवस्थाएं कर ली जाए, छोटे-छोटे प्लाट विकसित किए जाए, वहां पर सुविधाएं होने के बाद ही विस्थापन की कार्यवाही की जाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-