73 दिन व्यापार और शेयर बाजार में तूफान

73 दिन व्यापार और शेयर बाजार में तूफान

प्रेषित समय :22:15:22 PM / Mon, Feb 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

व्यापार और शेयर मार्केट के परम कारक बुध महाराज 73 दिन के लिए अपनी नीच राशि में जा रहे है, जब भी बुध महाराज अपनी नीच राशि में जाते है तब शेयर बाजार में भारी उथल पुथल मचती है, साथ ही व्यापारी वर्ग भी हैरान परेशान होता है, इस समय संयम से काम करना चाहिए,
ऐसे समय में व्यक्ति की बुद्धि कार्य नहीं करती जिनपर भगवती की कृपा होती है वो ही इस समय सावधानी से कार्य कर बड़े नुकसान से बचते है,
सभी राशियों के लिए परिणाम
*मेष राशि वालों को निवेश और व्यापारिक यात्रा आदि से बचना चाहिए.
*वृषभ राशि वालों को आर्थिक  लाभ का योग*मिथुन राशि वालों के लिए उत्तम समय है अच्छी सफलता प्राप्त होगी
*कर्क  राशि वालों के लिए भी शानदार समय है
*सिंह राशि वाले संभलकर व्यापार करे,
*कन्या राशि वालों के लिए उत्तम समय,
*तुला राशि वालों को व्यापार और शेयर में सावधानी बर्तनी चाहिए,
*वृश्चिक राशि वालों के लिए समय ठीक नहीं, निवेश में सतर्क रहे.
*धनु राशि वालों के लिए बढ़िया समय .
*मकर राशि वालों के लिए भाग्यवर्धक समय, व्यापारिक यात्रा लाभ देगी,
*कुंभ राशि वालों को आर्थिक  लाभ का योग*
मीन राशि वाले किसी भी कमिटमेंट से बचें 

*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280184)
मां कामाख्या साधक, जन्मकुंडली विशेषज्ञ वास्तु शास्त्री

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-