अभिमनोज
कॉमेडियन समय रैना के शो पर ‘पैरेंटल सेक्स’ को लेकर किए गए भद्दे और अमर्यादित कमेंट के बाद से रणवीर इलाहाबादिया पर कई मामले दर्ज हुए थे.
खबरें हैं कि.... इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि- अब उनके खिलाफ कोई नया केस दर्ज नहीं होगा, लेकिन.... उन्हें अपना पासपोर्ट थाणे पुलिस को जमा कराना और कोर्ट की इजाजत के बिना विदेश न जाने के निर्देश का पालन करना होगा.
अदालत ने रणवीर की टिप्पणी पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि- केवल लोकप्रियता के लिए कोई भी अश्लील भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.
खबरों पर भरोसा करें तो.... जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस कोटिस्वर सिंह की बेंच ने रणवीर के एडवोकेट से कहा कि- यह गैर-जिम्मेदारी की हद है, क्या वे उनके क्लाइंट द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा का समर्थन करते हैं? क्या यही अश्लीलता की सीमा है??
अदालत ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मुखिजा का अगले आदेश तक कोई भी शो प्रसारित करने से रोक दिया है.
उल्लेखनीय है कि.... रणवीर ने एक शो में ‘पैरेंटल सेक्स’ पर आपत्तिजनक बातें कही थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज हो गए थे!
सुप्रीम कोर्ट: केवल लोकप्रियता के लिए कोई भी अश्लील भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता है!
प्रेषित समय :20:19:04 PM / Tue, Feb 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




