एमपी: इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारी-मीडिया हाउस मालिक के यहां आईटी की रेड..!

एमपी: इंदौर में रियल एस्टेट कारोबारी-मीडिया हाउस मालिक के यहां आईटी की रेड..!

प्रेषित समय :17:17:24 PM / Tue, Feb 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के इंदौर स्थित बालाजी बिहार महू नाका स्थित रियल एस्टेट कारोबारी व मीडिया हाउस के मालिक हृद्येश दीक्षित व अवधेश दीक्षित के यहां पर इनकम टैक्स ने दबिश दी है. इनकम टैक्स की टीम ने नवलखा व खरगोन के भीकनगांव में काटन कारोबारी की फर्म अनंत एग्रो में भी छापा मारा है. जहां पर टीम के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है.

खबर है कि इंदौर में उद्योगपति व मीडिया हाउस मालिक हृद्येश दीक्ष्ज्ञित बीती रात दो बजे के लगभग अपनी शादी की सालगिरह मनाकर घर लौटे. कुछ देर बाद इनकम टैक्स की टीम ने दबिश दे दी. टीम के अधिकारियों ने सबसे पहले हृद्येश दीक्षित व उनके परिवार के सदस्यों के  मोबाइल नम्बर ले लिए थे. श्री दीक्षित रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े हैं. उनके परिवार की ग्लोबल ट्रेड वेंचर्स प्रा.लि. नामक बड़ी कंपनी है. इसे लेकर भी छानबीन चल रही है. टीम ने बीते सालों में उनके ठिकानों पर चौथी बार छापा मारा है.

खरगोन में कॉटन कारोबारी के यहां भी दबिश-

इसी तरह इनकम टैक्स की टीम ने खरगोन के भीकनगांव में आज सुबह 4.30 बजे झिरन्या रोड स्थित अनंत एग्रो इंडस्ट्रीज के मालिक राम स्वरूप अग्रवाल के यहां आईटी टीम पहुंची. अनंत एग्रो एजेंसी का भीकनगांव के अलावा खंडवा और इंदौर में भी फर्म के नाम से कारोबार है. उनका ऑर्गेनिक कॉटन के अलावा जमीनों की खरीदी बिक्री का कारोबार है. संस्थान के मुनीम को बुलाकर दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है. करीब 12 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-