MP : जबलपुर में वेयर हाउस का ब्रांच मैनेजर ले रहा था 50000 रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

MP : जबलपुर में वेयर हाउस का ब्रांच मैनेजर ले रहा था 50000 रुपए की रिश्वत, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

प्रेषित समय :16:35:04 PM / Wed, Feb 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित तिलसानी वेयर हाउस में अपने सहयोगी के जरिए 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे ब्रांच मैनेजर प्रदीप पटले को लोकायुक्त की टीम ने 50 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. लोकायुक्त ने सहयोगी को भी सह आरोपी बनाया है. जिसने रिश्वत के 50 हजार रुपए अपने पास रखे थे.  

 लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन में पदस्थ प्रदीप पटले ने रांझी निवासी गुरु नानक वेयरहाउस में 100 क्विंटल गेंहू कम निकला, जिसपर प्रदीप पटले ने वेयर हाउस संचालक दमनीत सिंह भसीन से 92 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. यहां तक कि धमकी दी कि शॉर्ट गेहूं की पूर्ति न करने पर उनके वेयर हाउस को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. प्रदीप पटले की धमकी व रिश्वत की मांग से परेशान होकर एसपी लोकायुक्त संजय साहू से शिकायत की. इसके बाद वेयर हाउस संचालक रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार लेकर दोपहर के वक्त तिलसानी तहसील कुण्डम स्थित वेयर हाउस पहुंचा. जहां पर प्रदीप पटले के कहने पर सहयोगी कंप्यूटर ऑपरेटर शैलेश बिसेन को 50 हजार रुपए दिए. तभी लोकायुक्त टीम के डीएसपी दिलीप झरवड़े व टीम के अन्य अधिकारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-